बंद करे

    जिला विधिक सेवा प्राधिकरण

    उत्तराखण्ड राज्य ने मुफत कानूनी सहायता प्रदान करने, लोक अदालतों कानूनी साक्षरता शिविरों का आयोजन करने और न्याय हासिल करने के अवसरों को सुरक्षित करने के लिए कानूनी सेवा प्राधिकरण अधिनियम, 1987 की धारा 9 के तहत सभी 13 जिलों में जिला कानूनी सेवा प्राधिकरणों का गठन किया है खराब आर्थिक स्थिति एवं अक्षमतओं के कारण किसी भी नागरिक को मौलिक अधिकारों से वंचित नही किया जाता है या अधिनियम के तहत जिला प्राधिकरण को प्रदत्त या सौपें गये किसी अन्य कार्य को निष्पादित नही किया जाता है।

    जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायाधीश की निगरानी में है जो पदेन अध्यक्ष के रूप में कार्य करता है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राज्य प्राधिकरण के अध्यक्ष के परामर्श से सीनियर सिविल जज के कैडर से सम्बन्धित व्यक्ति को डीएलएसए के पूर्णकालिक सचिव के रूप में नियुक्त करता है या उसकी अनुपस्थिति में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जैसा भी मामला हो, को सचिव के रूप में नियक्त करता है।

    • अध्यक्ष- श्री नरेन्द्र दत्त (जिला एंव सत्र न्यायाधीश)
    • सचिव- श्री जयेन्द्र सिंह (सचिव)

    कार्यालय दूरभाष क्रमांक- 05963-221844
    कार्यालय का मोबाइल नंबर 9412097865
    आधिकारिक ईमेल पता- dlsabgr1[at]gmail[dot]com
    कार्यालय का पता- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,
    जिला न्यायालय परिसर, बागेश्वर 263642
    कानूनी सहायता सूचना प्रणाली (LAIS) पोर्टल लिंक
    https://uklegalaidservices.uk.gov.in